विमान उद्योग जगत (TATA Group) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Air India के पुनरुद्धार के लिए एक बहुत बड़ी डील होने जा रही है. Air India जल्द 500 एयरबस और बोइंग विमान (Airbus and Boeing Aircraft) खरीदने जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan News: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कई रंग, राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी
इस ऐतिहासिक ऑर्डर में 400 से ज्यादा नैरो-बॉडी जेट और 100 के करीब वाइड-बॉडी के विमान की खरीद शामिल है, जिनमें एयरबस A350 और बोइंग 787 और 777 खरीदे जायेंगे. हालांकि फिलहाल एयरबस और बोइंग ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.