IMF Predictions for 2023 : 2023 में दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की तरफ बड़ रहा है (Big recession coming in 2023) और ऐसा दावा किया जा रहा है. कि आने वाले वक्त में दुनिया के हर तीसरे शख्स की नौकरी पर खतरा मंडराएगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने चेतावनी दी है कि 2023 में एक तिहाई आबादी पर मंदी का अटैक होगा.
IMF ने कहा चेताया (IMF Chief Kristalina Georgieva warns) कि, 2022 में मंहगाई की मार झेलने के बाद अब 2023 में मंदी आ सकती है. आशंका जताई गई है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में आर्थिक सुस्ती के असर से 2023 में दुनियाभर की अर्थव्यवस्था का एक तिहाई हिस्सा मंदी की चपेट में आ सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Taliban Vs pakistan: तालिबान ने शेयर की 1971 युद्ध की फोटो, भारत का नाम लेकर पाकिस्तान को धमकाया