महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है जिसकी तस्दीक दिसंबर 2022 के आंकड़े करते हैं. सोमवार को सामने आए आंकड़ों की मानें तो दिसंबर 2022 में देश में महंगाई दर (Inflation rate) में गिरावट दर्ज की गई है जो 4.95 फीसदी पर पहुंची है. इससे पहले नवंबर महीने में महंगाई दर 5.85 फीसदी पर थी.
बात अगर खाद्य महंगाई दर की करें तो नवंबर 2022 के 2.17 फीसदी की तुलना में ये घटकर दिसंबर 2022 में 0.65 फीसदी पर पहुंची है. इसके अलावा प्राइमरी आर्टिकल्स (Primary Articles) और मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स (Manufactured Products) की महंगाई दर के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज हुई. वहीं फ्यूल और पावर सेगमेंट की थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.