लगातार महंगाई की मार झेल रही जनता को मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ी राहत दी है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol and Diesel Prices) के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को अचानक एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला (Reduce Rxcise Duty) लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.
गैस सिलेंडर पर भी राहत
पेट्रोल और डीजल ही नहीं सरकार ने आम आदमी की रसोई का भी ख्याल रखा है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी.
किसानों को भी राहत
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि हमने ग्लोबल स्तर पर उवर्रक की बढ़ती कीमतों के बावजूद किसानों को 1.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है, बजट में किसानों को उवर्रक पर 1.05 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई थी.
कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई
सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों (Plastic Products) के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम (Custom Duty) कर रहे हैं जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है. स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा. कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा. इसके अलावा सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करन के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है. यानी साफ है कि सरकार के इस फैसले से आम आदमी को बड़ा फायदा होने वाला है.