Bihar News: बिहार में शराबबंदी (liquor ban) को लागू किए हुए लगभग 6 साल हो गए, लेकिन उसपर सवाल आज भी बरकरार है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC का कहना है कि बिहार में शराबबंदी के कारण पर्यटन नहीं बढ़ पा रहा है. IRCTC ग्रुप के ईस्ट जोन के जनरल मैनेजर जफर आजम (zafar azam) ने कहा कि बिहार में शराब बैन होने की वजह से कई देशों के पर्यटक (tourist) बिहार नहीं आ रहे हैं. जिस वजह से बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों (foreign tourists) को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. पर्यटकों को खाने-पीने की आजादी देनी होगी. जफर आजम ने कहा कि हम लोग जैसे पानी पीते हैं, वैसे ही विदेशी लोग वो शराब पीते हैं.
IRCTC के अधिकारी जफर आजम ने कहा कि बिहार पूरे देश में एक मात्र ऐसा राज्य है जहां हिंदू धर्म के तीर्थस्थल, बौद्ध घर्म के तीर्थस्थल, जैन तीर्थस्थल, सिख तीर्थस्थल (Shrine of Hinduism, Buddhism, Jainism, Sikhism) और यहां तक कि ब्रिटिश का भी हैं. बिहार की इस पावन भूमि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत कई भारतीय क्रांतिकारियों से जुड़े स्मृति शेष हैं. बावजूद यहां विदेशी पर्यटक आने से कतरा रहा है. वजह एक मात्र शराबबंदी है.
यह भी पढ़ें: Bihar news: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार की बढ़ेगी टेंशन
पटना के एक कार्यक्रम में IRCTC के एक अधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार अगर चाहे और अगर हमारे ब्लूप्रिंट पर काम करे तो करोड़ों डॉलर आ सकता है. 10 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Free Liquor Chicken : तेलंगाना में KCR के लिए पार्टी नेता ने मुफ्त में बांटा शराब-चिकन !