कोरोना (Corona) काल में भारत सरकार (Indian government) के इंतजाम और टीकाकरण अभियान की कई बड़े मंच और कई देश तारीफ कर चुके हैं. अब इस कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम भी शामिल हो गया है. स्विट्जरलैंड के दावोस में पांच दिन तक चली विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) के साथ बिल गेट्स ने भारत के टीकाकरण अभियान (Vaccination drive) की सराहना की. मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, 'बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई. उन्होंने COVID-19 प्रबंधन और विशाल टीकाकरण प्रयासों में भारत की सफलता की सराहना की.'
बिल गेट्स ने जताई खुशी
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया के ट्वीट के बाद बिल गेट्स ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा,'मनसुख मंडाविया से मिलकर और वैश्विक स्वास्थ्य पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करके बहुत अच्छा लगा. टीकाकरण अभियान के साथ भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परिणामों को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग से दुनिया को कई सबक मिलते हैं.'
भारत से कौन-कौन हुए शामिल?
दावोस में आयोजित इस सम्मेलन में 10 से ज्यादा मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया था. भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की अगुआई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने की. उनके अलावा पेट्रोलियम और शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस सम्मेलन में शामिल हुए. इस सम्मेलन में भारत से करीब 100 उद्योगपतियों ने भी भाग लिया.