Microsoft co founder Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को 67 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार हो गया है. वो सॉफ्टवेयर कंपनी औरेकल के दिवंगत CEO मार्क हर्ड की पत्नी पॉला हर्ड के साथ रिश्ते (Bill Gates Is Dating Paula Hurd) में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स और पॉला हर्ड (Paula Hurd) करीब एक साल से रिलेशनशिप में हैं.
बिल गेट्स और पॉला को कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक साथ देखा गया था, जहां उनकी तस्वीरें क्लिक हुई थीं. दोनों को एक साथ बैठकर खेल का लुत्फ उठाते दिखे थे.
यहां भी क्लिक करें: ट्विटर सब्सक्रिप्शन भारत में हुआ लॉन्च, ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रूपए !