Tata Group to acquire Bisleri: 'बेटी' की वजह से बिकेगी बिसलेरी ! टाटा समूह 7000 करोड़ में खरीदेगा

Updated : Nov 29, 2022 17:25
|
Editorji News Desk

Tata Group to acquire Bisleri : देश में पैकेज्ड वाटर (Packaged water) के बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बिसलेरी (Bisleri) अब बिकने जा रही है...इसलिए नहीं कि वो घाटे में है ...बल्कि इसलिए क्योंकि कंपनी के मालिक रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) की बेटी जयंती इस कारोबार को चलाना नहीं चाहती.

खुद रमेश चौहान 82 साल के हो चुके हैं और उनको ऐसा उत्तराधिकारी नहीं मिल रहा है जो बिसलेरी को विस्तार के अगले लेवल पर ले जाए. रमेश का कहना है कि उनकी बेटी जयंती (Jayanthi Chauhan) कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती. दिलचस्प ये है कि जयंती फिलहाल कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं. 


अब आगे की कहानी ये है कि रमेश चौहान अपनी कंपनी के लिए कई खरीदारों से बात कर रहे हैं.  जिसमें टाटा ग्रुप, रिलायंस रिटेल, नेस्ले और डेनोन (Tata Group, Reliance Retail, Nestle and Danone) जैसी कंपनियां शामिल है. चौहान ने इकॉनोमिक्स टाइम्स को बताया कि मुझे टाटा का कल्चर पसंद है, इसलिए अन्य खरीदारों के बावजूद मैंने टाटा को चुना.

ये डील अभी फाइनल तो नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited ) बिसलेरी को 6,000-7,000 करोड़ रुपए में खरीद रहा है. 

पैकेज्ड वाटर के संगठित बाजार में बिसलेरी की हिस्सेदारी 32%

देश में पैकेज्ड वाटर का बाजार करीब 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इसमें से 60 फीसदी हिस्सा असंगठित है. बिसलेरी ने 1965 में मुंबई के ठाणे में पहला 'वॉटर प्लांट'  स्थापित किया था. आज संगठित बाजार में बिसलेरी की हिस्सेदारी लगभग 32% है. बिसलेरी के 122 से अधिक ऑपरेशनल प्लांट हैं. रमेश चौहान ने प्रीमियम नेचुरल मिनरल वाटर ब्रांड वेदिका भी बनाया है. इसके अलावा थम्सअप, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे कई ब्रांड को बनाने वाले भी चौहान ही हैं. 

जयंती चौहान को भी जान लीजिए
रमेश चौहान की बेटी जयंती ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई करने के लिए लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) में एडमिशन लिया. फिर उन्होंने इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग को सीखा. उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी भी सीखी है.

Tata groupPackaged waterbisleri

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study