Bitcoin की कीमत लगातार नीचे आ रही है, यही हाल तमाम क्रिप्टोकरेंसी का है... लेकिन दुनियाभर में इन करेंसीज को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. अब Bitcoin के जरिए टू BHK वाला घर खरीदा गया है. इस घर को 3 बिटकॉइन में बेचा गया है. बता दें कि अभी Bitcoin की वैल्यू लगभग 25 लाख रुपये है जबकि 6 महीने पहले 10 नवंबर को यही वैल्यू 50 लाख की थी. इस हिसाब से देखें तो घर के लिए लगभग 75 लाख रुपये अदा किए गए.
घर की ये डील पुर्तगाल में हुई. दुनिया में यह अपने आप में पहली तरह की डील है. इसके लिए खरीदार ने सीधे Bitcoin (BTC) में ही पेमेंट किया. घर की पेमेंट वर्चुअल करेंसी में करने से लोगों में इसके भविष्य को लेकर नई उम्मीदें जग गई हैं.
पुर्तगाल में रियल एस्टेट के लिए लीगल हुई वर्चुअल करेंसी
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही पुर्तगाल ने रियल एस्टेट सौदे, वर्चुअल करेंसी में करने की इजाजत दे दी थी. पुर्तगाल के रियल एस्टेट एजेंसी Zome ने लीगल फर्म Antas da Cunha Ecija और स्विट्जरलैंड की Crypto Vallery के साथ ये डील को अंजाम तक पहुंचाया. Zome ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी किया.
Bitcoin.com की रिपोर्ट ने बताया है कि डील में Portuguese नोटरी चेंबर के चेयरमैन भी लूप में थे. पुर्तगाल क्रिप्टोकरेंसी को एसेट की बजाय करेंसी के तौर पर देखता है. इसी वजह से इसपर कोई कैपिटल गेन या पर्सनल इनकम टैक्स नहीं लगाया जाता है.