Bizz Brief: Adani ने बनाया पहला EV चार्जिंग स्टेशन,कौन है Elon Musk से बड़ा रईस 2 मिनट में टॉप Bizz News

Updated : Mar 28, 2022 16:45
|
Editorji News Desk

सोमवार को फिर बढ़े तेल के दाम, कई शहरों में पेट्रोल 100 पार
पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में सोमवार को एक बार फिर इजाफा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol-Diesel price In Delhi) 30 और 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price on Monday: तेल की कीमतें फिर बढ़ीं, मुंबई सहित कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार

शुरू हुई मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल, बैंकों पर लटका ताला
कथित तौर पर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के जवाब में दो दिनी भारत बंद (Nationwide Strike) का आगाज सोमवार से हुआ. निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी भी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं. हड़ताल के चलते आम जनता को दो दिनों तक बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और बिजली सप्लाई जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Nationwide Strike: शुरू हुई मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल, बैंकों पर लटका ताला, इन सर्विसेज पर भी पड़ा असर

EV सेगमेंट में उतरेंगे Adani,अहमदाबाद में बनाया पहला EV चार्जिंग स्टेशन
अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज (Total Energies) के ज्वाइंट वेंचर अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने अहमदाबाद में अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन (Adani EV Charging Station) बनाया है. अडानी टोटल गैस की योजना देश भर में 1,500 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाने की है

सोमवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को Gold-Silver के रेट में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सोने की कीमत गिरावट के साथ 51,653 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं चांदी की कीमत में भी कमी आई. सोमवार को चांदी की कीमत सस्ती होकर 67782 रुपये प्रति किलो रह गई.

आज बंद हो रहा है Ruchi Soya का FPO, शेयर खरीदने का लास्ट चांस
Baba Ramdev की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Ruchi Soya FPO) आज बंद हो गया. FPO के आखिरी दिन इसे 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. बता दें कि, रुचि सोया का शेयर इस वित्त वर्ष में अब तक 67 फीसदी ऊपर आ चुका है.

देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स, PVR-INOX का हुआ मर्जर
देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR और INOX ने एक दूसरे के साथ विलय का ऐलान किया है. इस विलय के बाद 1,500 स्क्रीन की कैपासिटी के साथ यह देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रंखला भी होगी. इस संयुक्त कंपनी का नाम PVR-INOX लिमिटेड होगा.

खुद से ज्यादा Putin को अमीर मानते हैं Elon Musk
दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मस्क के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर आदमी वे नहीं बल्कि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हैं. मस्क ने बिजनेस इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. बता दें कि Elon Musk की संपत्ति लगभग 260 बिलियन डॉलर है. वहीं, आधिकारिक रिकॉर्ड के मुतबिक, Putin को सालाना 1,40,000 डॉलर सैलरी मिलती है.

Rakesh Jhunjhunwala अकासा एयरलाइन जून में भरेगी पहली उड़ान
राकेश झुनझुनवाला समर्थित बजट एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने साल 2022 के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की उड़ान सेवाएं जून महीने से शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य एक साल के भीतर ही अपने बेड़े में 18 विमान शामिल करने का है.

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Toyota की कारें, कीमत में होगा इतना इजाफा
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी 1 अप्रैल से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है. कच्चे माल सहित इनपुट लागतें महंगी होने से कंपनी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

China में बढ़े Covid-19 के केस, शंघाई में लग सकता है Lockdown, जानिए भारत पर क्या होगा असर
कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. बढ़ते संक्रमण के बीच, चीन (China) अपने सबसे बड़े व्यापारिक शहर शंघाई में दो चरणों में लॉकडाउन लगा सकता है. बता दें कि भारत चाइना से इलेक्ट्रिक मशीनरी, इक्विपमेंट और अन्य मेकैनिकल अप्लायंसेज को इपोर्ट करता है. शंघाई में लॉकडाउन लगने से भारत में इन सामानों की सप्लाई बाधित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: China में बढ़ी Covid-19 की दहशत, शंघाई में लग सकता है Lockdown, भारत में इन वस्तुओं की सप्लाई होगी बाधित

Petrol Diesel PriceAdani GroupBank StrikeElon MuskPutinToyota IndiaRuchi SoyaGold Silver Price

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study