Bizz Brief:देश की पहली Hydrogen Car से संसद पहुंचे गडकरी,मंहगी होंगी हीरो की बाइक्स आज की Top Bizz News

Updated : Mar 30, 2022 16:28
|
Editorji News Desk

बुधवार को फिर बढ़े Petrol-Diesel के रेट, 9 दिनों में 5.60 रु. महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) कीमतों में बुधवार को भी इजाफा हुआ. पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. कुल मिलाकर 9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 5 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 9 दिनों में 5.60 रु. महंगा हुआ पेट्रोल, मुंबई में करीब 116 रु. हुई कीमत

देश की पहली Hydrogen Car से संसद पहुंचे गडकरी, Toyota Mirai सफर करेगी आसान
देश की सड़कों पर जल्द ही हाइड्रोजन कार फर्राटे मारते नजर आएगी. बुधवार को केंद्रीय ​सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे. इस कार का नाम टोयोटा 'मिराई' (Toyota Mirai) है. एक बार टंकी फुल कराने के बाद यह कार लगभग 650 किलोमीटर चलेगी. इसे चलाने में 2 रुपए प्रति km का खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari: देश की पहली Hydrogen Car से संसद पहुंचे गडकरी, Toyota Mirai सफर करेगी आसान

अप्रैल से महंगा होगा बाइक खरीदना, Hero Motocorp ने बढ़ाए दाम
देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी Hero Motocorp के स्कूटर और बाइक्स अप्रैल महीने से महंगे होने जा रहे हैं. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में 2 हजार रुपये इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल और ढुलाई लागतें महंगी होने से कीमतें बढ़ाई गई हैं.

यह भी पढ़ें: अप्रैल से महंगा हो जाएगा बाइक खरीदना, Hero Motocorp ने बढ़ाए बाइक और स्कूटर के दाम

31 मार्च से पहले करें Pan-Aadhaar Link,नहीं तो देना होगा 10 हजार का जुर्माना
Pan-Aadhaar Link कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इससे पहले आपको अपना Pan-Aadhaar Link कराना जरूरी है. लिंक ना कराने पर आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा, और आप पर 10 हजार का जुर्माना भी लग सकता है.

ONGC का OFS हुआ ओपन, सस्ते में कंपनी के शेयर खरीदने का मौका
सरकारी महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस (ONGC) का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) बुधवार यानी 30 मार्च को ओपन हुआ. इस ऑफर में आप बाजार से सस्ते में सरकारी तेल कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं. सरकार ने ONGC के एक शेयर का दाम 159 रुपये तय किया है.

यह भी पढ़ें: सरकारी कंपनी ONGC का ऑफर फॉर सेल हुआ ओपन, बाजार से सस्ते में कंपनी के शेयर खरीदने का मौका

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी DA में 3 फीसदी का इजाफा
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union cabinet) की आज हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई. केंद्रीय कर्मचारियों का DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया. यह एक जनवरी 2022 से लागू होगा. इससे करीब 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा.

फ्लाइट उड़ाने से पहले हर रोज होगा पायलट का अल्कोहल टेस्ट
विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इसके फ्लइट्स के केबिन क्रू से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत अब पायलटों (Pilots) और केबिन क्रू के अन्य सदस्यों का हर रोज अल्कोहल टेस्ट होगा. सभी एविएशन कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आधे पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों का हर रोज अल्कोहल टेस्ट करें.

बुधवार को Gold-Silver के रेट में हुआ इजाफा
बुधवार को Gold-Silver की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. बुधवार को सोना महंगा होकर 51,422 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत भी इजाफे के साथ 67 हजार प्रति किलो के पार पहुंच गई.

देश के टॉप वैल्यूड सेलिब्रिटी बने कोहली, ब्रांड वैल्यू करीब 1400 करोड़ रुपये
विराट कोहली (Virat Kohali) एक बार फिर से देश के टॉप वैल्यूड सेलिब्रिटी बन गए हैं. कोहली की ब्रांड वैल्यू करीब 1400 करोड़ रुप/s हो गई है. कोहली के बाद इस लिस्ट में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है.

रेलवे ने बुधवार को कैंसिल की 222 ट्रेनें, 9 को किया रिशेड्यूल
रेलवे ने 30 मार्च 2022 के दिन कुल 222 ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुल 9 ट्रेनों को रेलवे ने रिशेड्यूल किया है. आप enquiry.indianrail.gov.in बेवसाइट पर जाकर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

Hero MotoCorpVirat KohliONGCPetrol Diesel PricePAN-AADHAAR linkDA hike

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study