इलेक्ट्रिक वाहनों में आग पर 'भड़के' गडकरी, जांच के लिए बनाया पैनल
राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने कहा है कि, सरकार ने EV दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं की जांच के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया है. पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद सभी दोषी कंपनियों पर कड़ी और उचित कार्रवाई होगी. गडकरी ने कहा, हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों में क्वालिटी मेंटेन करने के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे. अगर कोई कंपनी सुरक्षा में लापरवाही करती है, तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों में आग पर 'भड़के' नितिन गडकरी, कंपनी की लापरवाही पर होगा कड़ा एक्शन
Airbag ना होने पर कार कंपनियों पर जुर्माना, Supreme Court का आदेश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कार में एयरबैग मामले में एक आदेश जारी किया है. कारों में एयरबैग सिस्टम को लेकर Supreme Court ने गंभीरता जताते हुए, उन कार कंपनियों को सख्त सजा की चेतावनी दी है जो एयरबैग अवेलेबल कराने में नाकाम हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एयरबैग सिस्टम उपलब्ध कराने में कार कंपनियों की नाकामी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Airbag ना होने पर कार कंपनियों पर लगेगा तगड़ा जुर्माना, पैसेंजर की सुरक्षा पर सख्त हुई Supreme Court
RBI का आदेश, ग्राहकों की मंजूरी के बिना जारी नहीं होगा Credit Card
RBI ने बैंकों को ग्राहकों की मंजूरी के बिना क्रेडिट कार्ड जारी करने या मौजूदा कार्ड की सीमा बढ़ाने अथवा अन्य सुविधाएं शुरू करने पर रोक लगा दी है. बैंकों द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं करने पर उनको जुर्माने के रूप में बिल की राशि का दोगुना भुगतान करना होगा. यह गाइडलाइन 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
यह भी पढ़ें: बैंको को RBI का सीधा फरमान, ग्राहकों की मंजूरी के बिना जारी नहीं कर सकेंगे Credit Card
शुक्रवार को महंगा हुआ Gold, चांदी की कीमत हो गई कम
शुक्रवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. आज 10 ग्राम सोने की कीमत 52,821 रुपये हो गई है. वहीं चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी की कीमत 67,184 रुपये प्रति किलो हो गई है.
सरकार ने घटाया LIC IPO का आकार, रूस-युक्रेन युद्ध बनी वजह
Russia-Ukraine युद्ध का असर देश के सबसे बड़े LIC IPO पर भी देखने को मिला है. सरकार ने यूक्रेन संकट की वजह से LIC IPO का साइज कम कर दिया है. अब सरकार इस IPO के जरिए 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह इसके पिछले लक्ष्य से लगभग 40 फीसदी कम है. बता दें कि पहले LIC की 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 50,000 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान लगाया गया था.
अडानी ने खरीदी यह मरीन सर्विसेज प्रोवइडर कंपनी, समुद्र में बढ़ाएगी कारोबार
देश के सबसे बड़े रईस Gautam Adani की कंपनी अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स लिमिटेड की सब्सिडिरी अडानी हार्बर सर्विसेस ने देश की तीसरी सबसे बड़ी मरीन सर्विसेज प्रोवइडर कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड (ओएसएल) के अधिग्रहण के लिए करार किया है.
प्लास्टिक फ्री होगी Zomato, Food Delivery में इस्तेमाल नहीं करेगी प्लास्टिक बैग
ऐप के जरिए खाना डिलिवर करने वाली कंपनी Zomato इस महीने से प्लास्टिक फ्री होने जा रही है. Zomato अब खाना डिलिवर करने के लिए प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करेगी. Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी यह मानती है कि बायोडिग्रेडेबल और अन्य गैर-प्लास्टिक विकल्पों को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि उन्हें प्लास्टिक की तरह किफायती और यूजफुल बनाया जा सके.
भारत में लॉन्च हुआ Samsung M53 5G, इतनी है फोन की कीमत
Samsung Galaxy M53 5G भारत मे लॉन्च हो गया है. सैमसंग के इस नए फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. फोन के 6GB रैम 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत ₹26,500 रुपए है. वहीं, 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए ₹28,500 रूपए चुकाने होंगे.
Volvo ने बढ़ाई कारों की कीमत, 3 लाख रुपये तक का हुआ इजाफा
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo ने इंडियन मार्केट में अपनी कारों के दाम में इजाफा कर दिया है. Volvo ने गाड़ियों की कीमत में 3 लाख रुपये तक का इजाफा किया है. बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. इनपुट लागतें बढ़ने से कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
रेलवे ने शुक्रवार को कैंसिल की 123 ट्रेनें, यहां से देख सकते हैं लिस्ट
Indian Railway ने शुक्रवार को 123 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.