Bizz Brief:महंगे तेल पर हरदीप पुरी का 'अजीब' बयान,बढ़ सकती है Amul दूध की कीमतें,आज की Top Business News

Updated : Apr 06, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

एक बार फिर महंगा हो सकता है Amul Milk, सामने आई बड़ी वजह
Amul ने एक बार फिर से कीमतें बढ़ाने का संकेत दिया है. अमूल के MD आर एस सोढ़ी ने कहा है कि, अमूल दूध की कीमतें बढ़ सकती हैं, हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि कितनी. वे यहां से घट नहीं सकतीं, केवल ऊपर जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर महंगा हो सकता है Amul Milk, सामने आई कीमतें बढ़ने की बड़ी वजह

बुधवार को फिर बढ़े तेल के दाम, 80 पैसे तक हुआ महंगा
बुधवार को एक बार फिर से Petrol-Diesel की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. बुधवार को तेल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये/लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel: महंगाई का ट्रिपल अटैक, फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो CNG भी 2.50 रु रु महंगी

बुधवार को मंहगी हुई CNG, 2.5 रु. बढ़ी कीमत
दिल्ली में बुधवार को CNG गैस के दाम में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद CNG गैस की कीमत प्रति किलो 66.61 रुपये हो गयी है. जबकि नोएडा में तो पिछले 48 घंटों में सीएनजी के दाम करीब 5 रुपये तक महंगे हो गए हैं.

महंगे तेल पर पेट्रोलियम मंत्री का 'अजीब' बयान,बोले भारत में अमेरिका से सस्ता है Petrol-Diesel
मंहगे Petrol-Diesel की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया है. उन्होंने भारत में तेल की कीमतों की तुलना अमेरिका और ब्रिटेन में तेल की कीमतों से की है. उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से भारत में पेट्रोल की कीमतें बीते दो हफ्तों में 5 फीसदी बढ़ी हैं. जबकि अमेरिका में 51 फीसदी और ब्रिटेन में 55 फीसदी बढ़ी हैं.

यह भी पढ़ें: तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री का 'अजीब' बयान,बोले भारत में अमेरिका,ब्रिटेन से सस्ता है Petrol-Diesel

कार खरीददारों के लिए बुरी खबर! एक बार फिर कीमतें बढ़ाएगी Maruti Suzuki
Maruti Suzuki ने अपनी कारों का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. मारूति ने निर्माण लागतें महंगी होने की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले 18 महीनों में यह 5वीं बार है जब मारुति ने अपनी कार की कीमतें बढ़ाई हैं.

यह भी पढ़ें: कार खरीददारों के लिए बुरी खबर! एक बार फिर कीमतें बढ़ाएगी Maruti Suzuki

टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नौंवे नं. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के रईसों की लिस्ट में नौंवे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर होकर 11वें नंबर पर खिसक गए हैं. पिछले दो दिन में अडानी की नेटवर्थ करीब 60 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है. अडानी ने हाल ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ा था और अब वे अमेरिका के लैरी एलिसन (Larry Ellison) से भी आगे निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें: Gautam Adani ने टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नौंवे पायदान पर किया कब्जा, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

बुधवार को महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती
बुधवार को Gold की कीमतों में उछाल आई. बुधवार को सोने की कीमत  51467 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत सस्ती होकर 66468 रुपये प्रति किलो हो गई.

Twitter में हिस्सेदारी खरीदने के बाद, कंपनी बोर्ड में शामिल हुए Elon Musk
Elon Musk को Twitter के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है. Twitter के CEO पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. बता दें एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है और वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं, उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल कर लिया गया है.

पूरी दुनिया में भारतीयों ने सबसे ज्यादा किया Crypto में निवेश
क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में भारतीयों ने क्रिप्टो में सबसे ज्यादा निवेश किया है. भारत के बाद ब्राजील और हंगकांग का नंबर आता है. रिपोर्ट के अनुसार भारत उन शीर्ष तीन देशों में शामिल है जहां पिछले तीन महीनों में क्रिप्टो अपनाने की संख्या सबसे ज्यादा है.

6 अप्रैल के दिन रेलवे ने कैंसिल की 171 ट्रेनें, 5 को किया रिशेड्यूल
रेलवे ने बुधवार को 171 ट्रेनों को कैंसिल किया है, जबकि 5 को रिशेड्यूल किया गया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रोनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Elon MuskGautam AdaniMaruti Price hikeCNG PNG Price hikeMukesh AmbaniAmul Price HikeFuel price

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study