गुरुवार को थमी तेल में महंगाई की रफ्तार,दिल्ली में 2.5 रुपये महंगी हुई CNG, आज की टॉप Business News

Updated : Apr 07, 2022 16:02
|
Editorji News Desk

गुरुवार को स्थिर रहीं Petrol-Diesel की कीमतें

गुरुवार को देश भर में Petrol-Diesel की कीमतें स्थिर रहीं. गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया गया. पिछले 17 दिनों में 14 बार तेल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपये पर स्थिर है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel And CNG Price: Petrol-Diesel पर मिली राहत पर 2.5 रुपये महंगी हुई CNG

गुरुवार को फिर महंगी हुई CNG,दिल्ली सहित कई जगह बढ़े दाम

दिल्ली में CNG एक बार फिर 2.5 रुपये और महंगी हुई है जिससे इसकी कीमत 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई. CNG एक हफ्ते में ही 9 रुपये 60 पैसे प्रति किलो तक महंगी हो गई है. जबकि 1 महीने में इसके दाम करीब 14 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं.

Maradona की यादगार की जर्सी होगी नीलाम,मिल सकते है 40 करोड़

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की एक जर्सी नीलाम होने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि नीलामी में इस जर्सी को 52 लाख डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये की रकम मिलने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Hand of God Goal Jersey:Maradona की यादगार 'हैंड ऑफ गॉड' गोल मैच की जर्सी होगी नीलाम,मिल सकते है 40 करोड़

खुशखबरी! बढ़ सकती है Saving और FD पर ब्याज दरें, RBI लेगी यह अहम फैसला?

RBI की मॉनिट्री पॉलिसी बैठक शुरू हो चुकी है, इसके नतीजे 8 अप्रैल को आएगें. उम्मीद है कि RBI की इस बैठक के बाद सेविंग अकाउंट और FD पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. मॉनिट्री पॉलिसी में RBI रिवर्स रेपो रेट में 10-25 बेस प्वाइंट का इजाफा कर सकती है. जिसका सीधा असर सेविंग अकाउंट और FD पर मिलने वाली ब्याज दरों पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! बढ़ सकती है Saving और FD पर ब्याज दरें, RBI लेगी यह अहम फैसला?

आधार से लिंक होगा आय-जाति प्रमाण पत्र

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक सरकार जाति और आय प्रमाणपत्र को आधार से लिंक करने की तैयारी कर रही है. सरकार का कहना है कि इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों के 60 लाख लोगों को छात्रवृत्ति मिलना सुनिश्चित होगा. साथ ही ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए सरकार को सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी.

गुरुवार को महंगा हुआ Gold-Silver, जानें कितनी बढ़ी कीमत

गुरुवार को Gold-Silver की कीमतें बढ़ी हैं. गुरुवार को सोने की कीमत 51 हजार 630 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत 66 हजार 74 रुपये किलो हो गई.

शादी के तोहफे में दिया Petrol-Diesel, तमिलनाडु की घटना

तमिलनाडु के चेय्युर से एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. यहां पर हो रही एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को उसके दोस्तों ने 1-1 लीटर पेट्रोल और डीजल गिफ्ट के तौर पर दिया है. दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही पेट्रोल और डीजल लेते हुए दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है अर्टिगा का नया मॉडल, शुरु हुई बुकिंग

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी MUV Ertiga नई एडवांस मॉडल लेकर आ रही है. कंपनी ने Next-Gen Ertiga की पहली तस्वीर को शोकेस करते हुए गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

Realme GT 2 Pro और Realme 9 4G भारत में लांच

Realme GT 2 Pro और Realme 9 4G को भारत में लांच कर दिया गया है. Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत 49,999 रूपए है वहीं Realme 9 4G की कीमत 17,999 रूपए से शुरू होती है.

रेलवे ने गुरुवार को कैंसिल की 137 ट्रेनें, 10 को किया डायवर्ट

7 अप्रैल 2022 को कुल 137 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. जबकि कुल 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

Maruti SuzukiRBI Monetary PolicyMaradonaRealmePetrol Diesel PriceCNG PNG Price hike

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study