Bizz brief: रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची महंगाई, फिर बढ़ी CNG-PNG की कीमत आज की टॉप Bizz News

Updated : Apr 13, 2022 16:17
|
Editorji News Desk

17 महीनों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची खाने-पीने के सामानों की कीमत
भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) पिछले 17 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सरकारी एजेंसी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) फरवरी के मुकाबले 14.49 फीसदी बढ़कर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: Retail Inflation Rate: 17 महीनों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची खाने-पीने के सामानों की कीमत

महाराष्ट्र में फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, हफ्ते भर में दोहरी बढ़ोतरी का झटका
बुधवार को महाराष्ट्र में CNG के खुदरा भाव में (CNG Price in Maharashtra) में बढ़ोतरी देखने को मिली. महाराष्ट्र में मंगलवार को ही CNG के दाम में पांच रुपये प्रति किलो और पाइप से घरों में सप्लाई होने वाली गैस PNG के दाम में (PNG Price in Maharashtra) 4.50 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा हुआ था.

यह भी पढ़ें: CNG-PNG Price Hike:महाराष्ट्र में फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, हफ्ते भर में दोहरी बढ़ोतरी का झटका

महंगा हुआ कैब से सफर, Uber के बाद अब Ola ने भी बढ़ाया किराया
ऐप के जरिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला (Ola Cabs) ने अपना किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने यह कदम ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते उठाया है. Ola Cabs ने हैदराबाद के अपने ड्राइवरों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है. ईमेल में कहा गया है कि ओला के मिनी और प्राइम कैटेगरी के लिए किराया 16 फीसदी बढ़ाया गया है.

बुधवार को सस्ता हुआ Gold-Silver, इतनी रह गई कीमत
बुधवार को Gold-Slver की कीमतों में गिरावट आई है. बुधवार को MCX पर अप्रैल डिलिवरी का सोना 52,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं बुधवार को अप्रैल डिलिवरी की चांदी 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली.

ICICI के Paylater सर्विस के लिए अब देना होगा चार्ज
ICICI बैंक के ग्राहकों को अब Paylater की सर्विस का फायदा लेने के लिए चार्ज देना होगा. पहले यह सुविधा फ्री थी. ICICI PayLater सर्विस एक तरह की क्रेडिट सर्विस है जिसके अनुसार आप पहले खर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको इसका बिल देना होगा.

UPI पेमेंट से नहीं खरीद पाएंगे Cryptocurrency
भारत में बड़े क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंजों CoinSwitch Kuber और WazirX ने UPI के जरिए Cryptocurrency में खरीद-फरोख्‍त पर रोक लगा दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले National Payments Corporation of India (NPCI) ने बयान जारी किया था कि Cryptocurrency में UPI पेमेंट के जरिए निवेश की उसे जानकारी नहीं है.

PNB ने शुरू किया कार्डलेस ट्रांजैक्शन, जारी किया वर्चुअल डेबिट कार्ड
PNB ने कार्डलेस ट्रांजैक्शन सुविधा शुरू की है. इसके साथ ही PNB ने वर्चुअल डेबिट कार्ड भी शुरू किया है. कार्डलेस नकद निकासी और वर्चुअल डेबिट कार्ड के अलावा, बैंक ने सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए 'पीएनबी वन' नाम की अपनी मोबाइल ऐप पर अन्य चुनिंदा डिजिटल सेवाओं की एक श्रृंखला शुरू की है.

5 घंटे आउटेज के बाद सामान्य हुआ Youtube; यूजर्स रहे परेशान
12 अप्रैल की आधी रात से लोग यूट्यूब (YouTube) सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. दरअसल यूट्यूब की सभी सर्विसेज लगभग 5 घंटे के लिए डाउन हो गयी थी. हालांकि 13 अप्रैल को 5 बजे के आस पास सर्विसेज सामान्य रूप से चलना शुरू हो गई है. इसकी जानकारी यूट्यूब ने ट्वीट करके दी है.

निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े सभी काम, कल से 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
कल यानी गुरुवार से लगातार चार दिनों तक बैंकिंग हॉलिडे रहेगा. यह हॉलिडे अगल अलग त्योहारों की वजह से होगा. साथ ही रविवार को देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

चेन्नई स्थित IT फर्म ने कर्मारियों को गिफ्ट की 100 कारें
चेन्नई स्थित एक आईटी कंपनी ने सोमवार को अपने 100 एंप्लाई को कार गिफ्ट की. यह तोहफा, एंप्लाई के निरंतर समर्थन और कंपनी की ग्रोथ में उनके शानदार योगदान देने के लिए दिया गया. Ideas2IT नाम की इस फर्म ने अपने 100 कर्मचारियों को मारुति सुजूकी कार (Maruti Suzuki) गिफ्ट की.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

crypto exchangeCNG PNG Price hikeInflation HikeBank HolidayICICI BankPNBGold Silver PriceOla cabs

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study