इस इंडियन IT कंपनी ने अपने इंप्लॉइज को गिफ्ट की BMW
चेन्नई स्थित आईटी कंपनी Kissflow Inc कंपनी ने बढ़िया परफॉर्म करने वाले 5 कर्मचारियों को BMW कार गिफ्ट की है. कंपनी के सीईओ ने कोरोना महामारी के समय अस्तित्व पर बन आए संकट से उबरने और बुरे हालातों में भी कमाई करने में मदद करने वाले पांच कर्मचारियों को BMW कार गिफ्ट की जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है.
मेक इन इंडिया को मिला तगड़ा बूस्ट, भारत में शुरु हुआ Iphone का प्रोडक्शन
Apple ने भारत ने अपने फ्लैगशिप फोन Iphone 13 का प्रोडक्शन शुरु कर दिया है. Apple अपने मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन के साथ मिलकर चेन्नई के पास Iphone 13 का प्रोडक्शन कर रही है. इस मौके पर Apple ने कहा कि, हम भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही Iphone 13 का प्रोडक्शन शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बदल जाएगा Ruchi Soya का नाम, इस नाम से जानी जाएगी कंपनी
बाबा रामदेव ( Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया लिमिटेड (Ruchi Soya Industries Ltd) का नाम जल्द बदलने वाला है. रुचि सोया के बोर्ड ऑफ डायरेकटर्स ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स ( Patanjali Foods Limited) रखने का निर्णय लिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले की जानकारी दी है.
Andhra Pradesh में बिजली की भारी कमी, मोबआइल टॉर्च से हुई बच्चे की डिलिवरी
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Power Crisis) में इन दिनों बिजली की भारी कमी चल रही है. हालात यह हैं कि, अस्पतालों तक में बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है. यहां तक की बच्चों की डिलिवरी भी मोबाइल टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में करानी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला NTR सरकारी अस्पताल से सामने आया है जहां पर डॉक्टरों को फोन और कैंडल की रोशनी में बच्चे की डिलीवरी करवानी पड़ी है.
तुरंत निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े सभी काम, इस हफ्ते 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
अगर आपको इस हफ्ते बैंक ब्रांच (Bank Branch) पर जाकर कोई काम करवाना है तो उसे गुरुवार से पहले ही करा लें. क्योंकि इस हफ्ते गुरुवार यानी 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार चार दिनों तक बैंकिंग हॉलिडे (Banking Holiday) रहेगा. गुरुवार से शनिवार तक अलग अलग पर्वों पर बैंकिंग हॉलिडे रहेगा. रविवार को देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Banking Holiday This Week:तुरंत निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े सभी काम, इस हफ्ते 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना हुआ महंगा, बैंक ने किया यह बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के ग्राहकों को अब लोन लेना महंगा पड़ सकता है. बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक के इस फैसले के बाद, पर्सनल और व्हीकल लोन महंगे हो जाएंगे.
राहत भरा सोमवार: लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
सोमवार को लगातार 5वें दिन Petrol-Diesel की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. आज भी देशभर में बुधवार की कीमतें ही प्रभावी हैं.
सोमवार को महंगे हुए Gold-Silver,जानें आज की कीमत
सोमवार को Gold-Silver की कीमतें महंगी हो गई. सोमवार को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 52 हजार रुपये के पार चली गई तो वहीं चांदी की कीमत भी प्रति किलो 67 हजार से अधिक हो गई.
ब्रिटिश वित्त मंत्री का इस्तीफे से इंकार, जानें क्या है Infosys कनेक्शन
ब्रिटेन के वित्त मंत्री और ब्रिटिश pm पद के दावेदार ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स विवाद को लेकर वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक लेटर भी लिखा है. इस लेटर में उन्होंने PM से कहा है कि वह इसकी जांच कराएं कि परिवार की आर्थिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने मंत्री पद की घोषणाओं के नियमों का पालन किया है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Infosys कनेक्शन पर अक्षता मूर्ती और ब्रिटिश वित्त मंत्री पर हमलावार विपक्ष,Sunak का इस्तीफे से इंकार
शंघाई में सख्त लॉकडाउन से परेशान हुई जनता, भीड़ ने खाना लूटा
चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई (Shanghai) में अब तक के सबसे बड़े कोरोना विस्फोट के कारण सख्त लॉकडाउन लागू है. करीब 7 दिन से लागू लॉकडाउन के कारण शहर की 2.60 करोड़ की आबादी का सब्र शुक्रवार रात को टूट गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और उन्होंने सप्लाई पाइंट पर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रखे गए फूड बॉक्स लूट लिए.