महंगी हो गई Mahindra की गाड़ियां, 63 हजार तक बढ़े दाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. Mahindra ने सभी गाड़ियों के दाम में 2.5 फीसदी तक का इजाफा किया है. कीमतों में इजाफे के बाद Mahindra के मॉडलों की कीमत 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. कच्चा माल महंगा होने से कंपनी ने कीमतें बढ़ाई हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra Car Price: महंगी हो गई Mahindra की गाड़ियां, 63 हजार तक बढ़े दाम
3 महीने में 80 हजार इंप्लाइज ने दिया दिग्गज IT कंपनी Infosys से इस्तीफा
भारत की दिग्गज और दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys ने बुधवार को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के परिणाम जारी किए. इसमें एक चौंकाने वाली बात सामने आई. इस तिमाही के दौरान कंपनी से 27.7 फीसदी यानी लगभग 80 हजार कर्मचारियों ने नौकरी से इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें: 3 महीने में 80 हजार इंप्लाइज ने दिया दिग्गज IT कंपनी Infosys से इस्तीफा, सामने आई यह बड़ी वजह
टॉप 5 अमीरों में इंट्री मारेंगे Gautam Adani? तेजी से बढ़ रही कमाई
दुनिया के कई दिग्गज अमीरों को पछाड़ते हुए Gautam Adani टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नंबर 6 पर तो पहले ही कब्जा जमा चुके हैं. लेकिन जिस हिसाब से उनकी तरक्की जारी है, लगता है बेहद जल्द ही वे टॉप 5 में भी अपनी जगह बनाने वाले हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब 121.7 बिलियन डॉलर (करीब 9, 284 अरब रुपये) हो गई. 2022 में अभी तक उनकी संपत्ति 122 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें: टॉप 5 अमीरों में इंट्री मारेंगे Gautam Adani? रॉकेट से भी ज्यादा स्पीड से बढ़ रही कमाई
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Ertiga
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई अर्टिगा (Ertiga) कार को लॉन्च कर दिया है. कार में कई नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं. कार को 8.35-12.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रेंज में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें: New Ertiga Launch: शानदार फीचर्स संग लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Ertiga, इतनी कीमत में ले जा सकते हैं घर
BMW ने भारत में लॉन्च की दो शानदार बाइकें, कीमत होंगी इतनी
BMW ने आज भारत में दो और मोटरसाइकिल BMW F 850 GS और नई BMW F 850 जीएस एडवेंचर को भी लॉन्च कर दिया है. BMW F 850 GS प्रो की कीमत 12,50,000 (एक्स-शोरूम) और BMW F 850 GS एडवेंचर प्रो की कीमत 13,25000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
शुक्रवार को महंगा हुआ सोना, इतने में बिक रही चांदी
शुक्रवार को Gold की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. आज सोने की कीमत 54,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव 70 हजार रुपये पर रहा.
तेल की कीमते घटाने को पेट्रोलियम मंत्री की राज्यों से अपील
Petrol-Diesel की महंगी कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकारों से तेल पर लगने वाला वैट हटाने की अपील की है. पुरी ने कहा , उपभोक्ताओं को तेल की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) घटाने की अपील कर रही है.
व्हाट्सएप लाया कम्युनिटी फीचर; एक साथ होगी 32 लोगों से कॉल्स
WhatsApp ने आधिकारिक रूप से कम्युनिटी फीचर का एलान कर दिया है. WhatsApp के इस अपडेट को कुछ दिन पहले ही वेब के बीटा वर्जन पर देखा गया था और अब कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है. अब यूजर्स आप 10 ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बना सकेंगे और उसके बाद उन 10 ग्रुप को एक साथ मैसेज भेज सकेंगे, साथ ही एक साथ 32 लोगों को वॉइस कॉल भी कर सकेंगे.
एलोन मस्क ने दिया Twitter खरीदने का ऑफर
ट्विटर ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मस्क ने बुधवार को कंपनी को एक लेटर दिया है जिसमें ट्विटर के बचे हुए शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था. मस्क ने ट्विटर के शेयर के प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश की.
रेलवे ने कैंसिल की 200 से ज्यादा ट्रेनें
Indian Railway ने शुक्रवार को 200 से भी ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रोनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.