लगने वाला है महंगाई का झटका ! पापड़, गुड़, चॉकलेट, कपड़ों की बढ़ेगी कीमत
GST Council ने राज्यों से 143 आइटम्स पर GST स्लैब बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे हैं. अगर राज्य सरकारें इस सुझाव पर सहमति देती हैं तो जल्द ही, कई डेली इस्तेमाल की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पापड़, गुड़, चॉकलेट, कपड़े, आदि सामानों पर GST स्लैब को बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: GST Council: लगने वाला है महंगाई का तगड़ा झटका ! पापड़, गुड़, चॉकलेट, कपड़े...सब पड़ेंगे जेब पर भारी
Top5 अमीरों की लिस्ट में Adani की इंट्री, वारेन बफेट को किया पीछे
भारत और एशिया के सबसे रईस आदमी, Gautam Adani ने इनवेस्टमेंट किंग वारेन बफेट को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में इंट्री मारी है. अडानी ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया के टॉप 5 रईसों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ताजा रैंकिंग के मुताबिक अडानी 123.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, वारेन बफेट समेत तमाम अमीरों को किया पीछे
सोमवार को सस्ता हुआ सोना-चांदी के दाम भी गिरे, यह है ताजा रेट
सोमवार को Gold-Silver के रेट में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सोने की कीमत 52 हजार रुपये से थोड़ी अधिक हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 65,492 रुपये प्रति किलो हो गई.
यह भी पढ़ें: Anand Mahindra ने ट्वीट पर एलोन मस्क को भेजी इंडियन टेस्ला की फोटो, फैन ने दिये मजेदार रिएक्शन
सरकार ने सेबी के पास जमा किया LIC IPO का अपडेटेड ड्राफ्ट
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार ने सोमवार को SEBI के पास LIC IPO का अपडेटेड ड्राफ्ट जमा किया है. यह संशोधित ड्राफ्ट LIC IPO के अनुमानित आकार में की गई कटौती को लेकर है.
Twitter खरीदने के मस्क के ऑफर पर गंभीरता से विचार कर रही है कंपनी
Elon Musk के Twitter को खरीदने के प्रस्ताव पर कंपनी गंभीरता से विचार कर रही है. दोनों पक्षों के बीच इस डील को लेकर बातचीत जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर एलन मस्क के प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार कर रहा है. एलन मस्क पहले ही कह चुके हैं उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए जरुरी 46.5 अरब डॉलर फंडिंग का इंतेजाम कर लिया है. अब वे सीधे ट्विटर के शेयरधारकों से अपील करने वाले हैं क्योंकि वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदना चाहते हैं. इससे पहले ट्विटर के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स एलन मस्क के प्रस्ताव को सिरे से नकार चुके हैं.
लॉन्च हुआ Realme का यह सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा यह खास फीचर
Realme Narzo 50A Prime भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे 2 कलर और 2 वैरिएंट में लॉन्च किया है. सबसे खास बात कि इस फोन में डायनेमिक रैम दी गई है. मतलब फोन खाली इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को अपने आप बढ़ा लेता है. रियल मी के इस शानदार फोन के 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 11499 रुपये है वहीं इसके 128 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 12499 रुपये है.
भारत में लॉन्च हुआ Motorola का शानदार स्मार्टफोन, बजट में है इसकी कीमत
Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G52 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Moto G52, पिछले साल लॉन्च हुए Moto G51 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. Moto G52 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.
विजयवाड़ा में E-Scooter की बैटरी में हुआ ब्लास्ट, एक आदमी की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट की वजह से 40 वर्ष के एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा स्कूटर खरीदे जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ. बता दें कि पिछले कुछ वक्त में देश E-Scooter से संबंधित कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सरकार ने इस पर एक जांच पैनल का गठन भी किया है.
डुकाती ने भारत में लॉन्च की यह दो शानदार बाइकें, कीमत कर देगी हैरान
फेमस स्पोर्ट्स बाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्राडा वी2 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा के दो मॉडल पेश किए हैं. V2 की कीमत ₹14.65 लाख और V2 S की कीमत ₹16.65 लाख (एक्स-शोरूम) है.
रेलवे ने सोमवार को कैंसल की 133 ट्रेनें, इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
Indian Railway ने सोमवार को 133 ट्रेनों को कैंसल कर दिया. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.