नींबू की बढ़ती कीमतों ने 'खट्टे' किए दांत, 400 रुपये किलो के करीब कीमतें
नींबू की बढ़ती कीमतें आम आदमी के स्वाद को 'खट्टा' कर रही हैं. नींबू की कीमत देश के कई हिस्सों में करीब 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं. नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी की दो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं. एक तो आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में फसल कम हुई है और महंगे Petrol-Diesel की वजह से फसल की सप्लाई कॉस्ट भी बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: नींबू की बढ़ती कीमतों ने 'खट्टे' किए आम आदमी के दांत, 400 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंची कीमतें
RBI Monetary Policy: RBI का झटका, विकास दर घटेगी, जेब कटेगी
RBI ने शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति के फैसलों का ऐलान कर दिया है. RBI ने अपने नतीजों में GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को घटा दिया है. RBI ने ग्रोथ रेट को 7.8 फीसदी से घटा कर 7.2 का कर दिया है. साथ ही RBI ने 5.7 फीसद महंगाई दर का अनुमान लगाया है. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: RBI का झटका, विकास दर घटेगी, जेब कटेगी
शुक्रवार को भी स्थिर रही Petrol-Diesel की कीमतें
शुक्रवार के दिन भी देश भर में तेल की कीमतें स्थिर रहीं. शुक्रवार को Petrol-Diesel की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये 41 पैसे जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96 रुपये 67 पैसे पर स्थिर है.
शुक्रवार को महंगी हुई चांदी, सोने की कीमत रही स्थिर
शुक्रवार को Gold की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ, Gold की कीमत 51 हजार 790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. वहीं चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को चांदी की कीमत बढ़कर 66 हजार 682 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Adani Group में 15 हाजर करोड़ निवेश करेगी अबु धाबी की कंपनी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबुधाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी PJSC अडानी समूह की तीन कंपनियों में दो अरब डॉलर यानी लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इन तीन कंनपियों में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (IGL), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) शामिल हैं.
Yamaha ने भी बढ़ाई बाइक और स्कूटरों की कीमत, इतने हो गए दाम
Yamaha ने बाइक और स्कूटर रेंज पर प्राइस हाइक किया है. यामाहा स्कूटर की कीमतों में 1,600 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, यामाहा मोटरसाइकिल्स 4,500 रुपये तक महंगी हो गई हैं. बता दें यामाहा से पहले Hero भी कीमतों में इजाफा कर चुकी है.
Ruchi Soya के शेयरों की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशक हुए मालामाल
रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. इस मौके पर बाबा रामदेव खुद BSE दफ्तर में मौजूद रहे. बाबा रामदेव ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर कंपनी के नए शेयरों की लिस्टिंग पूरी कराई. कारोबार खत्म होने पर इसके शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी से 900 अंकों से अधिक पर बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Ruchi Soya के शेयरों की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, बाबा रामदेव ने घंटा बजाकर कराई इंट्री
बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे पैसा, RBI ने किया ऐलान
RBI करोड़ों ग्राहकों को आज एक बड़ी सुविधा देते हुए कार्डलेस पेमेंट की सुविधा (Cardless Cash Withdrawal Facility) के विस्तार की घोषणा की है. इससे आप बिना कार्ड के भी ATM से पैसा निकाल सकेंगे. RBI ने देश के सभी बैकों के ATM में कार्डलेस निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. इससे पहले यह सुविधा कुछ बैकों के ATM तक ही सीमित थी. ग्राहकों को यह सुविधा UPI के जरिए मिलेगी.
Samsung Galaxy का यह शानदार 5G फोन हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy A73 5G की सेल आज से भारत में शुरू हो गयी है. स्मार्टफोन में Snapdragon 778G chipset और 6.7-inches का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन के 128 GB मेमेरी कार्ड वाले वैरिएंट की कीमत 35 हजार 999 रुपये है.
भारतीय रेलवे देगी डोर-टू-डोर डिलिवरी की सुविधा, जानें पूरी खबर
Indian Railway पोस्ट ऑफिस की मदद से डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी के तहत पार्सल को आपके घर से कलेक्ट करके रेलवे स्टेशन तक लेकर जाने की सुविधा शुरू कर रही है. रेल मंत्री ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, अब लोगों किसी सामान को रेल से पहुंचाने के लिए पार्सल रूम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब भारतीय डाक की मदद से पार्सल को लोगों के घरों से लेकर रेलवे परिवहन से उसे दूसरे शहर पहुंचाया जाएगा.