पेट्रोल-डीजल ने निकाला जनता का ‘तेल’,दिल्ली-मुंबई में लगी सेंचुरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price) लगातार जारी है. मंगलवार सुबह पेट्रोल में 80 पैसे तो डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Ruchi Soya FPO में लगाया पैसा ले सकते हैं वापस, Sebi ने दिया बाबा को झटका
अगर आपने बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के FPO में पैसा लगाया है, तो आप इसे विड्रॉल भी कर सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इसकी परमिशन दी है. दरअसल पतंजलि की तरफ से भेजे गए एक SMS की वजह से यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ruchi Soya FPO में लगाया पैसा वापस ले सकते हैं इनवेस्टर्स, Sebi ने दिया बाबा रामदेव को झटका
मंगलवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव भी गिरे
मंगलवार को Gold-Silver की कीमतों में गिरावट आई. मंगलवार को सोने के दाम 351 रुपये की गिरावट के बाद 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. मंगलवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. चांदी की कीमत में 550 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. चांदी के दाम 555 रुपये की गिरावट के बाद 67,550 रुपये पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate :मंगलवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव भी गिरे, आज इस भाव में मिल रहीं हैं दोनो धातुएं
1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा कार खरीदना, Toyota सहित इन लग्जरी कंपनियों ने बढ़ाई कीमत
1 अप्रैल से कार खरीदना महंगा होने वाला है. Toyota ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. टोयोटा के अलावा 1 अप्रैल से ही कई सारी लग्जरी कारें भी महंगी होने वाली हैं. BMW, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा कार खरीदना, Toyota सहित इन लग्जरी कंपनियों ने बढ़ाई सभी गाड़ियों के दाम
Burning Ola स्कूटर पर सरकार ने दिए जांच के आदेश, EV सुरक्षा को बताया गंभीर मुद्दा
बीते शनिवार पुणे में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) में आग लगने की घटना सामने आने के बाद, सरकार ने इस पर जांच का आदेश दिया है. स्कूटर में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Burning Ola स्कूटर पर सरकार ने दिए जांच के आदेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल की सुरक्षा को बताया गंभीर मुद्दा
31 मार्च से पहले करा लें बैंक अकाउंट में KYC अपडेट, नहीं तो बंद होगा बैंक खाता
बैंक अकाउंट में KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. अगर आपने तय तारीख से पहले अपने बैंक खाते में KYC अपडेट नहीं कराया तो आपका खाता बंद हो जाएगा. RBI ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से इसकी डेडलाइन को 31 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया था.
आगे बढ़ी PM Kisan Yojana में E-KYC कराने की आखिरी तारीख
PM Kisan सम्मान निधि योजना के तहत E-KYC कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च को आगे बढ़ा दिया गया है. योजना के पोर्टल के मुताबिक, अब यह तारीख 22 मई 2022 हो गई है. सरकार ने PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए E-KYC अनिवार्य किया है. इसे पूरी किए बिना योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी.
बैंक हड़ताल के पहले दिन लटके हजारों करोड़ के 20 लाख चेक
दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन कई राज्यों में बैंकिंग सेवाओं पर असर देखने को मिला है. हड़ताल के कारण देश भर में करीब 18,000 करोड़ रुपये मूल्य के 20 लाख चेक लटके रह गए. देश भर में मजदूर संघटनों ने दो दिवसीय हड़ताल बुलाई है, जिसे बैंक कर्मी भी समर्थन दे रहे हैं.
मंगलवार को रेलवे ने किया 221 ट्रेनों को कैंसिल, 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
रेलवे ने मंगलावार को देश के अलग अलग रूटों पर चलने वाली 221 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और 19 को डायवर्ट किया है. इसके अलावा 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. आप enquiry.indianrail.gov.in बेवसाइट पर जाकर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.
अप्रैल में Banking Holidays की लिस्ट हुई जारी, कुल 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
अप्रैल में होने वाली बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट आ गई है. अप्रैल में अलग अलग जोन के बैंकों में कुल मिलाकर 15 दिनों का Banking Holiday रहेगा. इसमें हर दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार की छुट्टी भी शामिल है.