Tata Group की TTML ने दिया छप्परफाड़ मुनाफा, साल भर में 1 लाख के बनाए 13 लाख
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा दिया है. TTML ने 1 साल में 1207 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी जिसने भी एक लाख रुपये इसमें लगाए होंगे, उसका एक लाख 13 लाख 7000 रुपये हो गया होगा.
यह भी पढ़ें: Tata Group की इस कंपनी ने दिया छप्परफाड़ मुनाफा, साल भर में 1 लाख के बनाए 13 लाख
फिर बढ़े तेल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122₹ प्रति लीटर
तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है. ताजा बढ़ोतरी के बाद देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 122.05 रुपये और सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 106.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम पर, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122₹ प्रति लीटर
Noida के बिल्डर्स की नहीं चलेगी मनमानी, नोएडा अथॉरिटी ने किया अहम बदलाव
नोएडा (NOIDA) में अब बिल्डरों को अगर किसी प्रोजेक्ट में अलग से कुछ बनाना है और उसके लिए फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) यानी जमीन या फर्श खरीदना है तो इसके लिए उन्हें खरीददारों से भी सहमति लेनी होगी.नोएडा प्राधिकरण ने इस व्यवस्था में बदलाव संबंधी प्रारूप को मंजूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Noida के बिल्डर्स की अब नहीं चलेगी मनमानी, नोएडा अथॉरिटी ने किया यह अहम बदलाव
PNB ने दिया ग्राहकों को झटका, सेविंग अकाउंट पर घटाई ब्याज दर
पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंक PNB ने ग्राहकों को झटका देते हुए सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को घटा दिया है. PNB ने 10 लाख रुपये से कम बैलैंस वाले सेविंग खाते पर ब्याज दरों को घटा कर 2.70 फीसदी सालाना का कर दिया है.
मंगलवार को महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती
मंगलवार को Gold के रेट में इजाफा हुआ. मंगलवार को सोने की कीमत 51,512 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई है. मंगलवार को चांदी की कीमत 66,445 रुपये प्रति किलो रह गई.
यह भी पढ़ें: Zomato और Swiggy पर गिरी जांच की गाज, गलत तरीके से बिजनेस करने के आरोप की होगी पड़ताल
Zomato और Swiggy की होगी जांच, गलत बिजनेस व्यवहार का आरोप
Zomato और Swiggy के खिलाफ कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) एक विस्तृत जांच करने जा रही है.जांच का यह आदेश भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (NRAI) की शिकायत के बाद जारी किया गया है. दोनों कंपनियों के खिलाफ उनके रेस्तरां भागीदारों के साथ गलत तरीके से बिजनेस करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने खरीदी Twitter में 9 फीसदी हिस्सेदारी, बना सकते हैं खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एलन मस्क ने खरीदी Twitter में 9 फीसदी हिस्सेदारी
Elon Musk ने Twitter में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. एलन मस्क ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी Twitter में बड़ी हिस्सेदारी ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के टेस्ला के संस्थापक Elon Musk ने Twitter में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्विटर स्टॉक के 73.5 मिलियन शेयर खरीदे हैं.
Indigo के को-फाउंडर ने IIT कानपुर को डोनेट किए 100 करोड़
एयरलाइन कंपनी इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने IIT कानपुर को 100 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. उन्होंने IIT कानपुर से ही पढ़ाई की है और अब उनके इस डोनेशन से कैंपस में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी बनाने में मदद मिलेगी.
सात अप्रैल को लॉन्च होगा Tata का सुपर एप Tata Neu
Tata ग्रुप का नया सुपर ऐप Tata Neu 7 अप्रैल को लॉन्च होगा. इस ऐप पर ग्राहकों को UPI के साथ Tata की सभी सर्विसेज एक ही जगह पर मिलेगी. इस ऐप का मुकाबला रिलायंस के Jio Mart और Amazon से होगा.
सेमीकंडक्टर की कमी के चलते घटी गाड़ियों की बिक्री
सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के कारण मार्च 2022 में घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल के सेल्स में 4.87 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटोमोबाइल डीलर्स की एसोसिएशन फाडा ने ये जानकारी दी है. बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में लॉकडाउन से सेमीकंडक्टर की सप्लाई प्रभावित हो सकती है इससे गाड़ियों की डिलिवरी पर असर पड़ सकता है.