Black Diamond: दुबई के ऑक्शन हाउस Sotheby's ने एक अनोखे हीरे (Diamond) को रिवील किया है. Sotheby's के मुताबिक 555.55 कैरेट का काला हीरा The Enigma बाहरी अंतरिक्ष से धरती पर आया है. इसकी नीलामी फरवरी में लंदन में की जाएगी. उससे पहले दुबई और लॉस एंजिल्स में इस हीरे को जर्नलिस्टों के सामने प्रदर्शित किया गया.
ये भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने के बाद भी विराट कोहली पर कायम है बड़े ब्रांड्स का भरोसा
Sotheby's को उम्मीद है कि हीरा कम से कम 6.8 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ 57 लाख रुपये से भी अधिक में बेचा जाएगा. Sotheby's पेमेंट के तौर पर Cryptocurrency को स्वीकार करने की योजना बना रहा है. दुबई में एक आभूषण विशेषज्ञ सोफी स्टीवंस ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पांच हीरे के लिए काफी अहम नंबर है, जिसमें 55 पहलू होते हैं.
"हीरे का आकार मिडिल ईस्ट इलाके खमसा हथेली के प्रतीक पर आधारित है, अरबी में खम्सा का मतलब पांच होता है. स्टीवंस ने यह भी कहा कि, " हम यह मानते हैं कि, कार्बोनैडो हीरे उल्कापिंड के जरिए से धरती पर आए हैं.
दरअसल काले हीरे (carbonado), काफी रेयर होते हैं, और ये केवल ब्राजील और मिडिल अफ्रीका में ही प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं.