Tata Tech IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. इसका शेयर BSE पर 140% ऊपर (प्रीमियम) के साथ 1200 रुपए पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए था. यानी कि निवेशकों को 700 रु. प्रति शेयर का फायदा मिला है.
आज शुरुआती कारोबार में टाटा टेक का आईपीओ 14.52 फीसदी बढ़कर 1374.15 रु. पर ट्रेड करता दिखा. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 85 फीसदी था यानी 475 रु. का मुनाफा दिख रहा था.
बता दें कि करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप अपना कोई आईपीओ लेकर आया. इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था. टाटा टेक का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर के बीच खुला था. प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था.
टाटा टेक के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला. रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 16.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) ने 203.41 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने निवेशकों को 62.11 गुना तक सब्सक्राइब किया था.
69.43 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला था और रिटेल से लेकर क्यूआईबी और कंपनी के एंप्लाइज ने इसे सिर-आंखों पर बिठाया. QIB का कोटा कुल 203.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी से कुल 73.38 लाख एप्लीकेशन मिली थी.
टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है जो 1994 में बनी थी.
ये भी देखें: आईफोन मेकर Foxconn भारत में करेगी ₹13 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश, इतने लोगों को मिल सकती है जॉब