बाजार में आई गिरावट से भारतीय अरबपतियों (Indian billionaires) की संपत्ति (Property) में बड़ा घाटा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की दौलत में गिरावट देखी गई है. 24 दिसंबर को गौतम अडानी की संपत्ति 9.38 अरब डॉलर घटकर 110 अरब डॉलर पर आ गई है, वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी शुक्रवार को 2.71 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. उनकी कुल संपत्ति 85.4 अरब डॉलर पर आ गई है
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market fall) के लिए बीता हफ्ता बेहद खराब रहा और निवेशकों की पूंजी शुक्रवार के एक दिन के कारोबार में 8.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गई है, जिसका सीधा असर इनकी संपत्ति पर पड़ा.
यहां भी क्लिक करें: Videocon loan case: CBI ने ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर को पति दीपक कोचर समेत किया गिरफ्तार