ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस. इ -कॉमर्स कंपनी अमेज़न के मालिक है जेफ बेजोस. लंबे समय से दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को जेफ बेजोस ने पीछे छोड़ा है.
जेफ बेजोस के पास इस समय 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जेफ बेजोस की संपत्ति में भी 500 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है लेकिन उनकी कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर पर है जो एलन मस्क की कुल संपत्ति से अधिक है. इस साल जेफ बेजोस ने अपनी दौलत में 23.4 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है. वही एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 31.3 बिलियन डॉलर घटी है.
मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है इस वजह से मस्क की नेटवर्थ में कल 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आई है. एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 200 बिलियन डॉलर से घटी है. इस समय 198 बिलियन डॉलर की कुल दौलत के साथ एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
1) जेफ बेजोस - 200 बिलियन डॉलर
2) एलन मस्क - 198 बिलियन डॉलर
3) बर्नार्ड अरनॉल्ट - 197 बिलियन डॉलर
4) मार्क जुकरबर्ग - 179 बिलियन डॉलर
5) बिल गेट्स - 150 बिलियन डॉलर
6) स्टीव बाल्मर - 143 बिलियन डॉलर
7) वॉरेन बफे - 133 बिलियन डॉलर
8) लैरी एलिसन- 129 बिलियन डॉलर
9) लैरी पेज -122 बिलियन डॉलर
10) सर्गी ब्रिन -116 बिलियन डॉलर
भारत के अरबपति मुकेश अंबानी 115 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं.