लीडिंग कार निर्माता कंपनी BMW ने एक अनोखे पेंट को लॉन्च किया है. इस पेंट की खासियत है कि, यह पेंट अपने आप रंग बदलता है. दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट CES 2022 में BMW ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार iX के जरिए इस पेंट को पेश किया. BMW का यह पेंट दो अलग अलग रंगों में स्विच कर सकता है.
ये भी पढें: कनाडा में एयर इंडिया की 225 करोड़ की संपत्ति जब्त
BMW के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार iX की कुछ तस्वीरें भी मौजूद है, जिसमें इस अनोखे पेंट की एक झलक देखी जा सकती है. BMW की इलेक्ट्रिक कार iX को दिसंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था. भारतीय बाजार में इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.16 करोड़ रुपये है.