महंगाई से परेशान आम जनता के लिए होली के से पहले एक अच्छी खबर है. आप सस्ते दाम में LPG Gas सिलेंडर बुक कर सकते हैं. देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) त्योहार के समय ग्राहकों को राहत देने के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है.
आप इस कंपनी के जरिए 634 रुपये में LPG gas सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इस सिलेंडर का नाम कंपोजिट गैस सिलेंडर है. यह सिलेंडर 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर से हल्का है. ऐसे में आप लगभग 900 रुपये की कीमत वाले महंगे सिलेंडर की बजाय कंपोजिट सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
इंडेन कंपोजिट सिलेंडर (Indane Gas Cylinder) की खासियत है कि आपको इसमें यह पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गई है. इसी खासियत के चलते अगर गैस गैस चोरी हुई तो भी पता चल जाएगा. कंपोजिट सिलेंडर वर्तमान में लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं, जो इसे काफी सुरक्षित बनाते हैं.
अगर अलग अलग शहरों में कीमत की बात करें तो कंपोजिट सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 634, पटना में 697 रुपये, मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652 रुपये और चेन्नई में 645 रुपये है. वहीं जयपुर में इसकी कीमत 637 रुपये, लखनऊ में 660 रुपये और पटना में 697 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Demat Account होल्डर्स 31 मार्च से पहले निपटा लें यह जरूरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगा अकाउंट