Brain Chip: इंसानी दिमाग में लगेगी चिप, मस्क की न्यूरालिंक को मिली ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की मंजूरी

Updated : Sep 21, 2023 12:45
|
Editorji News Desk

Elon Musk's Neuralink: एलन मस्क की ब्रेन-चिप (Elon Musk brain chip) कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने पर काम कर रही है. न्यूरालिंक को अपने पहले ह्यूमन ट्रायल के लिए इंडिपेंडेंट इंस्टिट्यूशनल रिव्यू बोर्ड (Independent institutional review board) और एक हॉस्पिटल साइट से रिक्रूटमेंट की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब है कि अब न्यूरालिंक ह्यूमन ट्रायल के लिए लोगों की भर्ती कर सकेगी.

अगर ये ह्यूमन ट्रायल सफल रहता है तो चिप के जरिए ब्लाइंड भी देख सकेंगे और पैरालिसिस से पीड़ित मरीज सोचकर कंप्यूटर चला सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने लॉन्च की नई कंपनी xAI, चैटजीपीटी और बार्ड जैसे एआई टूल को देगी टक्कर

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- 'पहले मानव मरीज को जल्द ही न्यूरालिंक डिवाइस मिलेगी. इसमें पूरे शरीर की मूवमेंट को रिस्टोर करने की क्षमता होती है. कल्पना कीजिए अगर स्टीफन हॉकिंग के पास यह होता.'

न्यूरालिंक ने कहा कि जिन लोगों को सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड की चोट या एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) के कारण क्वाड्रिप्लेजिया है, वे रोगी इस ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं. उनकी उम्र कम से कम 22 साल होनी चाहिए. इस स्टडी को पूरा करने में करीब 6 साल का वक्त लगेगा. 

बता दें कि कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि ट्रायल कब शुरू होगा, और इसमें कितने प्रतिभागी शामिल होंगे. 

ह्यूमन ट्रायल के तहत मरीजों में सर्जरी के जरिए BCI (ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस) को मस्तिष्क के उस क्षेत्र में इम्प्लांट करेगी जहां से मूवमेंट कंट्रोल होती है. इस सर्जरी को R1 रोबोट की मदद से किया जाएगा. इसकी मदद से विचारों को एक्शन में कन्वर्ट किया जाएगा. यह डिवाइस एक्सटर्नल डिवाइसेस जैसे कीबोर्ड, माउस, मोबाइल फोन आदि को ब्रेन एक्टिविटी से सीधे कंट्रोल कर सकेगा. यानि कि सिर्फ सोचकर ही इन डिवाइस से काम करवाया जा सकेगा.

 

 

Elon Musk

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study