रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट (Repo rate) में 0.25 % का इजाफा किया है. मंगलवार को मौद्रिक नीति (Monitoring Policy) का ऐलान किया गया जिसके बाद रेपो रेट 6.25 % से बढ़कर 6.50 % हो गई है. रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी के बाद होम लोन (Home Loans) महंगा होगा साथ ही अन्य EMI पर भी इसका असर पड़ेगा.
RBI के मुताबिक ग्लोबल चुनौतियों का अर्थव्यवस्था (Economy) पर असर पड़ा है और 2023-24 में महंगाई दर 6.5 % रहने का अनुमान जताया गया है. ये लगातार छठा मौका है जब RBI ने रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि मई 2022 से पहले रेपो रेट 4 % थी.