BSNL 4G and 5G Network : BSNL आने वाले दो हफ्तों में 200 जगहों पर 4जी सर्विस देना शुरू कर देगी और नवंबर - दिसंबर तक इसे 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा. केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 4G-5G दूरसंचार उपकरणों को देश में ही तैयार किया गया है. बीएसएनएल (BSNL) चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 स्थानों पर 4जी नेटवर्क शुरू कर रही है.
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, तीन महीने की टेस्टिंग के बाद अगर सबकुछ सही रहता है तो हर दिन एवरेज 200 साइटों पर इसे शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2023 में ही नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल (BSNL) के 4जी नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा. आपको बता दें बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क के लिए टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस परचेज ऑर्डर दिया है. इन डिवाइस को देशभर में 1.23 लाख से ज्यादा जगहों पर लगाया जाएगा.
वहीं, गंगोत्री में बुधवार को 5जी नेटवर्क शुरुआत करने के मौके पर वैष्णव ने कहा, ''इसके साथ ही देश में 5G नेटवर्क वाली जगहों की संख्या बढ़कर 2 लाख से ज्यादा हो गई. देश में हर मिनट एक 5G साइट एक्टिव हो रही है. इसे देखकर दुनिया भी हैरान है.’'