Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया. इस बजट में कई सारी वस्तुएं सस्ती हुईं. वहीं काफी कम वस्तुएं ऐसी रहीं जिनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला. आइये डालते हैं एक नजर सस्ते और मंहगे सामानों पर.
Budget 2022 में विदेशी मशीनें और कपड़ा सस्ता हुआ है. किसानों पर ध्यान देते हुए सरकार ने,खेती के उपकरणों को सस्ता कर दिया है. पिछले कुछ सालों में देश में मोबाइल यूजरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में इस बार के बजट में मोबाइल और चार्जर सस्ता हुआ है.
यह भी पढ़ें:Union Budget 22: आपके लिए क्या है Best Investment? जान लें यहां...
बजट में जेम्स और ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती कर दी गई है. इन वस्तुओं के अलावा जूते चप्पल, हीरे के गहने और पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते हुए हैं.
Budget में इमिटेशन ज्वैलरी यानी कि आर्टिफिशियल ज्वैलरी मंहगी हुई है. इस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाया गया है. वहीं विदेशी छाता, बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल और इमिटेशन ज्वैलरी जैसी वस्तुएं इस बार के बजट में महंगी हुई हैं.