Budget 2023 What can taxpayers expect? : पिछले कुछ वर्षों से, बजट से टैक्सपेयर्स (Taxpayers in India) को बहुत ज्यादा खुशी नहीं मिली है. इसी को लेकर editorji से अवनी राजा ने बात की डेलॉयट के डायरेक्टर नितिन बैजल से...
बजट 2023 में नई टैक्स प्रणाली को अट्रैक्टिव बनाने से जुड़े ऐलान हो सकते हैं. यह भी उम्मीद की जा रही है कि बजट में पुरानी व्यवस्था के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया जाएगा.
सेक्शन 80C की लिमिट में पिछले 8-9 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस लिमिट को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने की मांग की जा रही है. एक अन्य अहम मांग यह है कि ट्यूशन फीस (Tution Fees) को 80C से हटाकर एक अलग कैटिगरी में रखा जाए.
हेल्थकेयर कॉस्ट भी बढ़ रही है, तो सेक्शन 80D के अंदर इसकी छूट को और बढ़ाना चाहिए.
LTCG पर पर निश्चित रूप से पुनर्विचार की जरूरत है. एसेट क्लास में LTCG को लेकर समानता होनी चाहिए. इन्वेस्टमैंट टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाया जाना चाहिए. अभी अलग अलग एसेट क्लास में निवेश के लिए मौजूदा LTCG अलग है. ये इन्वेस्टर के लिए कन्फ्यूजिंग है.
ऐसी भी मांग है कि वर्क फ्रॉम होम के खर्च और भत्तों से संबंधित छूट के लिए एक सेक्शन की शुरुआत फायदेमंद होगी. खासतौर से इलेक्ट्रिसिटी रीइंबर्समेंट या मार्केट से फर्नीचर की खरीद इस दायरे में आनी चाहिए.
ये भी देखें- Budget 2023: 80C में छूट... इंश्योरेंस पर मिले और राहत... बजट से क्या चाहता है देश का सैलरीड क्लास?