Budget 2023: बजट 2023 में महिलाओं के विकास के लिए खास ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% (7.5% interest on savings of 2 lakhs) का ब्याज मिलेगा. महिलाओं के इस स्पेशल स्कीम के तहत अब महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा. ये योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी. कोई भी महिला इस स्कीम में निवेश कर टैक्स में छूट हासिल कर सकती हैं.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया (Rural women linked to 81 lakh self-help groups) है. उन्होंने कहा कि देश भर की महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं.