संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ये बजट (Budget) देश की आजादी के अमृतकाल का पहला बजट है. हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खास तौर पर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी के आसपास बरकरार है. चुनौती के इस वक्त में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और ये बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट (Blue Print) है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: संसद भवन पहुंचे बजट दस्तावेज, वित्त मंत्री बोलीं- ऐसा होगा बजट...