वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget 2023) पेश करने के दौरान हेल्थ सेक्टर (Health Sector) के लिए कई बड़े ऐलान किए. बजट मे साफ किया गया कि साल 2047 तक एनीमिया (Anemia) की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. क्योंकि खून की कमी के कारण हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें-Union Budget 2023: महिलाओं पर मोदी सरकार मेहरबान, महिला सम्मान बचत पत्र का ऐलान...क्या होगा फायदा?
सीतारमण ने कहा कि 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. औषधि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. बता दे कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 88,956 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. पिछले बजट के मुकाबले इसमें 2.71 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बजट में बताया गया कि देशभर में ICMR की संख्या देशभर में बढाई जाएगी.