सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे. कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% किया गया. खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव. गोल्ड, चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी.