Budget 2023: बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पैन कार्ड (PAN card) को नई पहचान दे दी है. अब पैन कार्ड को सरकारी एजेंसियां पहचान पत्र मानेंगी. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि अब लोग पहचान पत्र के तौर पर Pan Card को दिखा सकेंगे. अब तक पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल आयकर या इनकम (income tax or income) से संबंधित कार्यों के लिए किया जाता था. साथ ही KYC प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा.
वहीं सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों (digital systems) के लिए सामान्य पहचान के लिए पैन कार्ड का उपयोग किया जाएगा. सरकार के इस कदम से देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ease of doing business) को और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.