वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala Sitharaman) 11 बजे संसद में आम बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अलग-अलग सेक्टर्स के कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) बढ़ाई जा सकती हैं. सरकार ऐसा आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar bharat) की मुहीम को बढ़ाने के लिए कर सकती है.
इन सामानों पर बढ़ सकती है कस्टम ड्यूटी
आयात (Import) को कम करने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की संभावना है. इनमें प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, ज्वैलरी, हाई-ग्लॉस पेपर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम और प्लास्टिक के सामान शामिल हैं. सरकार भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए आयात को महंगा कर रही है. ऐसा करने से चालू खाते के घाटे में भी कमी आएगी.
ये हो सकते हैं सस्ते !
वहीं रत्न और आभूषणों पर आयात शुल्क को घटाया जा सकती है, जिससे देश के बाहर सोना और ज्वैलरी आसानी से निर्यात (Export) की जा सके.
यहां क्लिक करें: Economic Survey 2023: बजट से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, भारत की GDP 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान