केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को दिखाने वाली पारंपरिक 'हलवा सेरेमनी' (Halwa Ceremony) का आयोजन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा बांटा.
बता दें कि बजट पेश (Budget 2023) करने से पहले 'हलवा सेरेमनी' की परंपरा चली आ रही है. परंपरा के तहत वर्तमान वित्त मंत्री बजट की छपाई से जुड़े कर्मचारियों और वित्त अधिकारियों को हलवा बांटते हैं. हालांकि अब बजट की छपाई की जगह पेपरलेस बजट पेश किया जाने लगा है और इस बार भी वित्त मंत्री पेपरलेस बजट पेश करेंगी.
यहां भी क्लिक करें: Nasal Covid Vaccine: भारत में लॉन्च हुई नेजल कोविड वैक्सीन, ऐसे मिलेगी डोज