Budget 2023 : कोविड महामारी की वजह से बीते 2 साल से खराब हालात का सामना करने के बाद टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के एक्सपर्ट मानते हैं कि सेक्टर को आगामी बजट से कुछ राहत की जरूरत है. आइए जानते हैं कि टूरिज्म इंडस्ट्री बजट 2023 से किस तरह की राहत की उम्मीद लगाए बैठी है...
रूम बुकिंग पर GST : एक्सपर्ट मानते हैं कि रूम बुकिंग पर मौजूदा 18% GST बहुत ज्यादा है. अगर हर तरह की रूम कैटिगरी पर इसे 12% पर लाया जाए, तो इंडस्ट्री में ज्यादा मांग, ज्यादा नौकरियां और ज्यादा रेवेन्यू पैदा होगा.
OYO फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल के मुताबिक, आरबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर लैंडिंग नॉर्म्स के तहत 200 करोड़ रुपये के निवेश से बने होटलों को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलता है. “हम बजट सेगमेंट होटलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार से इसे घटाकर 10 करोड़ रुपये करने का आग्रह करते हैं. इससे होटलों को कम ब्याज दरों पर टर्म लोन पाने में मदद मिलेगी और लंबी भुगतान अवधि का भी फायदा मिलेगा."
पर्यटकों के लिए मुफ्त ई-वीजा: 2023 ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए यह महत्वपूर्ण साल है. लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री में मजबूत बढ़ोतरी दिखाई देने की उम्मीद है इसलिए सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार 5 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए मुफ्त ई-वीजा योजना की घोषणा करेगी. ऐसी घोषणा पहले भी की गई है.
दूरदराज के क्षेत्रों में नए होटल खोलने के लिए बढ़ावा देने वाली नीतियां: सेक्टर को यह भी उम्मीद है कि केंद्रीय बजट ऐसी नीतियां पेश करेगा जो खासतौर से पूर्वोत्तर में और दूरदराज के क्षेत्रों में नए होटल खोलने के लिए बढ़ावा देगी. एक नई पर्यटन नीति के ऐलान की भी उम्मीद है.
ये भी देखें- Budget 2023: निर्मला सीतारमण से क्या चाहते हैं भारत के स्टार्टअप्स?