वित्त वर्ष 2023-24 के बजट दस्तावेज संसद भवन पहुंच गए हैं. इन दस्तावेजों को ट्रक के जरिए लाया गया. संसद परिसर में रखे गए दस्तावेजों की सुरक्षा जांच की गई. इससे पहले पीएम मोदी के संसद पहुंचने के साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमे बजट को मंजूरी दी गई. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.