वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि 7 लाख रुपये तक के इनकम पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा लेकिन फिर उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम (new tax regime) के लिए टैक्स स्लैब (Tax slab) का भी ऐलान कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 3 से 6 लाख वाला स्लैब क्या है?
सरल भाषा में समझें तो यदि आपकी कमाई 7 लाख रुपए है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना है लेकिन यदि आपकी कमाई 7 लाख 50 हजार है तो उसका टैक्स कैलकुलेशन कुछ इस तरह से होगा-
Header- न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स
0 से 3 लाख रुपये पर- 0
3 से 6 लाख रुपये पर 5% = 15 हजार रुपये
6 से 7.50 लाख रुपये पर 10% = 15 हजार रुपये
---------------------------------------------------------
कुल 30 हजार रुपये टैक्स बनता है+सेस लगेगा
HEADER- 8 लाख पर कितना बनेगा टैक्स
0 से 3 लाख रुपये पर- 0
3 से 6 लाख रुपये पर 5% = 15 हजार रुपये
6 से 8 लाख रुपये पर 10%= 20 हजार रुपये
------------------------------------
कुल- 35 हजार रुपये टैक्स लगेगा.