Middle Class Expectations from Budget 2023 : 1 फरवरी को बजट 2023 की तैयारी जोरों पर है. इस बजट को लेकर मिडिल क्लास की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा हैं. आइए जानते हैं कि देश का मिडिल क्लास इस बजट से क्या चाहता है
इस बार सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बदलाव है. कई टैक्स एक्सपर्ट (Tax Expert) की राय है कि मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से टैक्सपेयर्स से बहुत फायदा होगा. दूसरों को उम्मीद है कि बेसिक एग्जैंप्शन लिमिट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा सकती है.
महामारी के बाद एक और बड़ा फोकस हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पर है. ये एक ऐसा सेगमेंट जो अब भी बेहद कम रियायत देता है. एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सेक्शन 80D के तहत कटौती की सीमा को मौजूदा 25,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए एनकरेज किया जाए.
मिडिल क्लास निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से नौकरियों से जुड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद कर रहा है. पश्चिमी देशों से लेऑफ की खबरें सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट ने बताया है कि 4 में से एक भारतीय को अपनी जॉब जाने की चिंता है. इसके साथ ही, विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को टीयर-2, टीयर-3 और टीयर-4 शहरों में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे जॉब-ओरिएंटेड सेक्टर्स का तेजी से विस्तार करते हुए कदम उठाना चाहिए.
हमारी सूची में चौथे स्थान पर होम लोन इंटरेस्ट डिडक्शन लिमिट है. खासतौर से बढ़ती ब्याज दरों के बीच एफोर्डेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए, मिडिल क्लास होम लोन ब्याज पर टैक्स कटौती की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की उम्मीद कर रहा है.
एक और मांग बच्चों की ट्यूशन फीस को सेक्शन 80C की कटौती से अलग प्रोविजन में ले जाने की है. 80C में अभी की लिमिट 1.5 लाख रुपये की है और मौजूदा प्रोविजन में कई टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट इसी कैटिगरी में हैं और इस वजह से मिडिल क्लास को खासी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं.
यह हमारी सूची में आखिरी पॉइंट है. मिडिल क्लास की मांग है कि 80C की लिमिट को बढ़ाया जाए. 1.5 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट लिमिट जल्द खत्म हो जाती है. डिमांड है कि यह लिमिट कम से कम 2 या 2.5 लाख रुपये हो जाए. इससे टैक्सपेयर्स को न सिर्फ ज्यादा बचत करने में मदद मिलेगी बल्कि इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी देखें- Budget 2023: Tuition Fee पर अलग कैटिगरी...Work From Home पर भी मिले छूट...क्या है टैक्सपेयर्स की डिमांड?