सीनियर सिटीजन(senior citizens) को बजट में रेलवे किराए (Rail Fare) में छूट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने बजट में इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया. बता दें कि कोरोना महामारी से पहले देशभर के सीनियर सिटीजन को रेलवे किराए (Rail Fare) में छूट दी जाती थी. साल 2019 में कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया. रेलवे ने ये छूट खत्म करने के बाद करोड़ों की कमाई की है.
ये भी पढ़ें-Union Budget 2023: बजट के बाद वित्तमंत्री की PC, बताया नई टैक्सेशन व्यवस्था ज्यादा आकर्षक क्यों?
पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 40 फीसदी और 58 साल की महिलाओं को 50 फीसदी तक छूट का प्रावधान था. बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेल बजट को इस बार 2.4 लाख करोड़ कर दिया गया है.