वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (FM nirmala sitharaman) ने लगातार पांचवी बार आम बजट पेश किया. सीतारमन ने एलान करते हुए बताया कि इस बार रेलवे का बजट (Railway Budget 2023) कुल 2.4 लाख करोड़ होगा. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेल बजट कहां और किस तरह खर्च किया जाएगा ?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (railway minister ashwini vaishnaw) रेलवे बजट को यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया और बड़ा ऐलान करते हुए देश में पहली बार हाईड्रोजन ट्रेन चलाने की बात कही. अगर 'रेलवे बजट' की महत्वपूर्ण बातें देखें, तो
1- रेलवे बजट को 2.4 लाख करोड़ कर दिया गया है. पिछले वित्त पर्ष 140367.13 करोड़ रुपये था
2- साल 2013-14 के मुकाबले रेलवे बजट लगभग 9 गुना ज्यादा बड़ा है
3- देश में पहली बार कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर 'हाईड्रोजन ट्रेन' चलाई जाएगी
4- 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा
5- रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी
6- नई रेलवे योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया गया
7- इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईस्पीड ट्रेन, बुलेट ट्रेन परियोजना, रैपिड ट्रेन जैसी परियोजनाओं पर खर्च होगा बजट
यहां भी क्लिक करें: Union Budget 2023 : OLD और New TAX Regime का पूरा चक्कर समझिए...जानिए किसमें है आपका फायदा?