Union Budget 2023: साल 2023-24 का बजट पेश करने के बाद बुधवार को ही वित्तमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) कर बताया कि इस बजट में चार बिंदुओं पर जोर दिया गया है. जिसमें महिला सशक्तिकरण, टूरिज्म, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना और ग्रीन ग्रोथ शामिल है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: ये बस एक चुनावी बजट, इसमें महंगाई-बेरोजगारी रोकने के लिए कुछ भी नहीं- कांग्रेस
उन्होंने बताया कि आयकर स्लैब में किए गए बदलाव से आम जनता खासकर मध्यम वर्ग (Middle Class) को लाभ होगा. इस बजट के जरिए डायरेक्ट टैक्स (Direct tax) के नियमों को आसान बनाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि नई टैक्सेशन व्यवस्था को अब अधिक प्रोत्साहन और आकर्षण मिला है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह अधिक छूट देता है. उन्होंने कहा कि हम फिनटेक, औद्योगीकरण,डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं.