Union Budget 2023: मोदी सरकार (Modi Government)ने अपने इस साल के बजट में गरीबों (Poor) पर फोकस रखा है. बुधवार को संसद में बजट के बारे में बताते हुए निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऐसे कई ऐलान किए, जिससे गरीबों या निम्न वर्ग के लोगों के विकास में सीधे मदद मिलेगी. इसके तहत पीएम आवास योजना के बजट में 66 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 79000 करोड़ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा. साथ ही अंत्योदय योजना (Antyodaya Yojana) के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: ये बस एक चुनावी बजट, इसमें महंगाई-बेरोजगारी रोकने के लिए कुछ भी नहीं- कांग्रेस
इसके अलावा बजट में कृषि और पशुपालन के विकास पर भी खास ध्यान दिया गया है. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. कृषि-स्टार्टअप के प्रति युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी. 'पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के मद्देनजर कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.