Union Budget 2023: पीएम मोदी (PM Modi) ने बजट को ऐतिहासिक (Historic Budget) बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)और उनकी टीम को बधाई दी है. पीएम ने कहा कि अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत (Developed India) के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयत देता है, और देश के हर वर्ग के लिए है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: ये बस एक चुनावी बजट, इसमें महंगाई-बेरोजगारी रोकने के लिए कुछ भी नहीं- कांग्रेस
स्थायी भविष्य का बजट- पीएम
उन्होंने कहा कि यह बजट एक स्थायी भविष्य के लिए है जो हरित ऊर्जा, हरित विकास, हरित बुनियादी ढांचे और नौकरियों को प्रोत्साहित करेगा. इस बजट में हमने तकनीक और नई अर्थव्यवस्था पर फोकस किया है.