Budget 2023: वित्त मंत्री के बजट भाषण के साथ ही शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली और जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश किया. बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty रौकेट की रफ्तार से भागने लगे. वित्त मंत्री के भाषण के बाद सेंसेक्स सूचकांक 1000 से ज्यादा अंक चढ़ गया था.
लेकिन बाजार में आई ये तेजी कुछ ही देर के लिए रही और घंटे भर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी टूट गए. सेंसेक्स 60773 के आज के उच्च स्तर से 1065 अंक फिसलकर 59,708 के स्तर पर बंद हुआ, हालांकि ये कल के मुकाबले 158 अंक की बढ़त लेने में कामयाब रहा. वहीं निफ्टी 17,972 से गिरकर 17,616 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी आज के उच्च स्तर से 653 अंक टूटकर 45 अंक नीचे बंद हुआ.
यहां भी क्लिक करें: Union Budget 2023: 7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जानिए क्या है नया टैक्स रिजीम, क्या होगा फायदा