Union Budget 2023: देश के आम बजट पर कांग्रेस (Congress) का कहना है कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट बस 2-4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: पीएम मोदी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- ये बजट सभी के सपनों को पूरा करेगा
खड़गे ने पूछा कहां हैं 18 करोड़ नौकरियां?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में देश की सबसे बड़ी दो समस्याएं महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने के लिए कुछ भी नहीं है. बीजेपी ने ही कहा था कि हर साल वो 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे तो उनके 18 करोड़ नौकरियां कहां हैं उसके लिए कौन सा बजट है.